विधायक के बेटे ने अपने होटल में नजदीक के खोमचे वाले से खाने का सामान मंगाया. उस खाने का टेस्ट विधायक के बेटे को इतना नागवार गुजरा कि खोमचे वाले को अपने गुंडों से उठवाकर होटल में ले आया जहां उसकी जमकर पिटाई हुई. हालात इतने बदतर हो गए कि खोमचे वाले युवक का ऑपरेशन करना पड़ा. विधायक बेटे की दबंगई का यह सनसनीखेज मामला बिहार के सासाराम है.