3. लैंसडाउन, उत्तराखंड-
उत्तराखंड एक ऐसी जगह है, जो हिल स्टेशन और खूबसूरत प्रकृतिक नजारों से सजी हुई है. लैंसडाउन भी यहां का एक ऐसा ही खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां जाकर आप प्रकृति के खूबसूरत नजारों के साथ सुकून के पल बिता सकते हैं. दिल्ली से कोटवार की बस करके आप यहां तक पहुंच सकते हैं. यहां जाने में आपका खर्च 1000 रुपये तक आएगा और यहां ठहरने का एक रात का किराया 1800 रुपये है.