पाकिस्तान सरकार के बार-बार इनकार करने के बावजूद भारत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कराची में ही रहता है. दाऊद के पड़ोसी देश में मौजूद होने के पुख्ता सबूत भी मिले है और उसकी ताजा तस्वीर भी सामने आई है. पढ़ें देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरें बस एक झलक में....
दिल्ली पहुंचते ही एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए गए अलगाववादी नेता शब्बीर शाह
अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को दिल्ली पहुंचते ही एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया. शाह करीब सवा बारह बजे इंडिगो की फ्लाइट से श्रीनगर से दिल्ली पहुंचे. यहां से उन्हें बाहर नहीं निकलने दिया गया. उनके साथ दो और लोगों को हिरासत में लिया गया है. शाह भारत-पाक NSA स्तर की बातचीत से पहले पाक NSA सरताज अजीज से मिलने दिल्ली आए थे.
शब्बीर शाह की हिरासत पर उमर बोले- ये मोदी-मुफ्ती जुगलबंदी है
अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को दिल्ली एयरपोर्ट पर हिरासत में लेने को उमर अब्दुल्ला ने मुफ्ती-मोदी जुगलबंदी बताया है. उन्होंने ट्वीट किया- ये मुफ्ती-मोदी जुगलबंदी है. पहले मैं उन्हें हिरासत में लूंगा, फिर हम मिलकर सुनिश्चित करेंगे कि बातचीत न हो, वाह!!!
NDvsSL LIVE: सारा ओवल में बारिश रुकने के बाद खेल शुरू
लंच के बाद चौथे ओवर में थिरिमाने की एकाग्रता टूटी जिसका फायदा उठाते हुए ईशांत शर्मा ने उन्हें विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों लपकवा दिया. हालांकि थिरिमाने के आउट होने के बाद बारिश ने मैच में खलल डाला जिसके चलते थोड़ी देर के लिए खेल रोकना पड़ा. हालांकि अब बारिश बंद हो चुकी है और खेल शुरू हो गया है. 85 ओवरों बाद श्रीलंका का स्कोर है 242 रन चार विकेट के नुकसान पर
दाऊद के परिवार के वकील श्याम केसवानी ने सबूतों पर उठाए सवाल
लगभग 20 साल बाद अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की तस्वीर और कुछ दस्तावेज सामने आए हैं, लेकिन डॉन के परिवार के वकील श्याम केसवानी ने इस सबूतों की प्रमाणिकता पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.
Okay