मध्य प्रदेश में फिर से भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है. बीते 24 घंटों में मध्य प्रदेश के सागर, जबलपुर, शहडोल और रीवा संभाग में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में सागर, दमोह, टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, दतिया, गुना, अशोकनगर, श्योपुरकलां, मुरैना, उमरिया, अनूपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, मंडला, बालाघाट, खंडवा, हरदा, होशंगाबाद, देवास, सीहोर, विदिशा और रायसेन जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
अगले 24 घंटे में इन जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. बीते 24 घंटों में मध्य प्रदेश के सागर, जबलपुर, शहडोल और रीवा संभाग में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, सबसे ज्यादा बारिश बकस्वाहा में हुई जहां 6 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. लटेरी में 5 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं सतना और छतरपुर में 4 सेंटीमीटर, सिंगरौली, नौगांव और हनुमना में 3 सेंटीमीटर बारिश हुई है. वहीं गंजबासौदा, बेगमगंज, राजगढ़, जावद, नरसिंहगढ़ और बुधनी में 2 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है.
Okay