अगर आप साउथ दिल्ली में हैं और पब्लिक टॉयलेट यूज करने की जरूरत है तो आपको इधर-उधर तलाश करने की जरूरत नहीं है. किसी भी रेस्त्रां या होटल में चले जाइए. दक्षिण दिल्ली नगरपालिका (SDMC) ने नियम बनाया है कि अगले महीने से इस इलाके के किसी भी रेस्टोरेंट-होटल में वॉशरूम का आप भी इस्तेमाल कर सकेंगे. पे एंड यूज की तर्ज पर महज 5 रुपए दे कर आप ये सहूलियत पा सकेंगे.
कितने फायदे की है ये सहूलियत
साउथ दिल्ली में ये नियम अप्रैल से लागू हो जाएगा. इससे इन इलाकों में लोगों के इस्तेमाल के लिए और 4 हजार टॉयलेट्स का ऑप्शन बढ़ जाएगा.
इस फैसले से होटल मालिक नाराज
हालांकि, SDMC के इस फैसले से रेस्तरां प्रबंधन नाखुश बताया जा रहा है. उनका कहना है कि उन पर ये कदम थोपा गया है. इंडियन रेस्तरां एसोसिएशन के अध्यक्ष रियाज अमलानी ने कहा कि इससे सुरक्षा का मुद्दा भी उठ सकता है. उन्होंने कहा, 'इस कदम के पीछे के मकसद की मैं प्रशंसा करता हूं. अब लोगों को सिर्फ टॉयलेट इस्तेमाल करने के लिए हमारा खाना नहीं खरीदना पड़ेगा. लेकिन प्राइवेट कंपनियों पर ये जबरन थोपने वाली बात हो गई. हम आगे देखेंगे की कहीं इससे हमारे सुरक्षा के मौलिक अधिकारों का उलंघन तो नहीं हो रहा.'
Okay