दिल्ली में ऐसे कई इंस्टीट्यूट हैं जो छात्रों को दिशा देते हुए उनको उनके लक्ष्य की ओर ले जाते हैं. ऐसा ही एक इंस्टीट्यूट है राहुल आईएएस कोचिंग इंस्टीट्यूट जिसके निदेशक राहुल यादव ने दिल्ली आजतक के आंत्रप्रेन्योर समिट में कहा कि कामयाबी हासिल करने से पहले लक्ष्य तय करना चाहिए और फिर उस दिशा में काम करना चाहिए.
दिल्ली आजतक के आंत्रप्रेन्योर समिट में भाग लेते हुए राहुल यादव ने अपने शुरुआती दौर के बारे में बताते हुए कहा कि शुरुआती दिनों में मेरे लिए कोई कठिन दिन नहीं था. मेरा परिवार काफी अच्छी स्थिति में था. मेरे पिता अच्छी जगह पर थे, बाकी लोग भी सही जगह पर थे. तो ऐसे में मेरे लिए परिवार में कोई दिक्कत नहीं थी. 12वीं करने के बाद बिहार से दिल्ली आने के बाद जाकिर हुसैन कॉलेज से बीए ऑनर्स किया. लेकिन यहां पर पैसों की दिक्कत हो रही थी क्योंकि पैसे ज्यादा नहीं होते थे. बाद में बच्चों को पढ़ाने लगा. फिर भी खर्चा निकालने में दिक्कत हो रही थी.
1256 रुपये से शुरू की कोचिंग
राहुल आईएएस कोचिंग इंस्टीट्यूट के निदेशक राहुल यादव ने कहा, 'शुरुआती संघर्ष के बाद मैंने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी. लेकिन इस बीच कई लोग मेरे पास आए और कहा कि उन्हें थोड़ा पढ़ा दें तो उन्हें पढ़ाना शुरू किया. फिर भी मेरे खर्च पूरे होते नहीं थे. इस बीच मैंने शादी कर ली. दिक्कतें कम नहीं हो रही थी संघर्ष का दौर लंबा चला. फिर हम दोनों ने कोचिंग शुरू कर दी.'
राहुल यादव ने कहा, 'संघर्ष के दौर में मुझे एक करीबी ने सलाह दी कि तुम लॉ कोचिंग खोलने की कोशिश करो, फिर कुछ और लोगों ने इस बारे में आगे बढ़ने की नसीहत दी, फिर मैंने ऐसा करने का फैसला किया. तब हमारे पास महज 1,256 रुपये थे जो मेरी पत्नी के चिल्लर एकत्र करने से जमा हुए. हमने इसी पैसे से पोस्टर बनाए. सुबह 3-4 बजे मैंने अपनी पत्नी के साथ दीवारों पर पोस्टर लगाए. सुबह पोस्टर लगाता था और दिन में कोचिंग संगठन के निदेशक के रूप में काम करता था. साफ-सफाई भी खुद ही करता था. मैं मानता हूं किसी भी तरह के काम के लिए शर्म नहीं करनी चाहिए. मुझे अपने घर में इस तरह के संस्कार दिए गए थे.'
उन्होंने कहा कि मुझमें भावुकता ज्यादा है इस कारण मुझ पर जिम्मेदारी का बोध रहता है और यही कारण है कि हमें कामयाबी मिली. बच्चों को चार्ज रखना होता है. इसके लिए आपको लगातार खुद को अपडेट करता रहना पड़ता है.
उद्देश्य तय करना जरूरी
राहुल यादव ने कहा, 'कुछ भी करने से पहले सबसे पहले उद्देश्य तय करो कि जैसे अगर आप जज बनना चाहते हो तो क्यों बनना चाहते हो. सबसे पहले लक्ष्य तय करना चाहिए. मैंने एक बच्ची से पूछा कि आप जज क्यों बनना चाहते हो तो उसने कहा कि मेरे घर में कई केस चल रहे हैं और इस कारण मैं जज बनना चाहती हूं तो इस पर मैंने कहा कि तुम जज नहीं बन सकती.'
दिल्ली आजतक के आंत्रप्रेन्योर समिट में राहुल यादव ने कहा, 'जज बनना एक नौकरी हासिल करना ही नहीं है. इससे समाज पर काफी असर पड़ता है. आपका पद अहम होता है, आपका एक फैसला समाज पर असर डाल सकता है. अपने इंस्टीट्यूट के छात्रों को सबसे पहले यही सीख दी जाती है कि सबसे पहले तय करो कि जज क्यों बनना चाहते हो, आपका फैसला समाज पर असर डाल सकता है. पूरा समाज आप पर आश्रित है इसलिए यह बहुत जरूरी है.'
राहुल यादव अब सामाजिक कार्यों में लगे हुए हैं और अपने इंस्टीट्यूट में कई गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दे रहे हैं जबकि बड़ी संख्या में छात्रों को आर्थिक रूप में मदद करते हैं.
Okay