दिल्ली में दिल्ली की सरकार बनाम महिला आयोग की अध्यक्ष का मामला गर्माता जा रहा है. जहां एक ओर केजरीवाल अध्यक्ष की कुर्सी के लिए एक नए नाम का प्रस्ताव उपराज्यपाल को दे चुके हैं वहीं बरखा सिंह का आरोप है कि मुख्यमंत्री उनका मानसिक शोषण कर रहे हैं. आज दोपहर इसी मुद्दे पर बरखा सिंह एलजी से मुलाकात भी करने वाली हैं.
मुद्दा उस कुर्सी का है जिसपर बरखा सिंह काबिज हैं और जिससे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उन्हें हर कीमत पर हटाना चाहते हैं. मुख्यमंत्री ने उपराज्यपाल के पास लेखिका मैत्रेयी पुष्पा का नाम भी नए अध्यक्ष के तौर पर प्रस्तावित भी कर दिया है लेकिन बरखा सिंह केजरीवाल पर जमकर बरस रही हैं.
आज बरखा सिंह 6 सदस्यों के दल के साथ दोपहर सवा 2 बजे उपराज्यपाल नजीब जंग से दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती मामले में मुलाकात करने वाली हैं. उधर कहा जा रहा है कि नजीब जंग भी कानूनी विशेषज्ञों से सलाह ले रहे हैं कि आखिर किन प्रावधानों के मद्देनजर दिल्ली सरकार बरखा सिंह को पद से हटाने की सिफारिश कर रही है. हालांकि मुख्यमंत्री तो यही दावा कर रहे हैं कि ऐसा करना तो उनका अधिकार है.
दरअसल पूरा मामला तब शुरू हुआ जब युगान्डा की महिलाओं से बदसलूकी मामले में दिल्ली महिला आयोग ने मंत्री सोमनाथ भारती को तलब किया. लेकिन बदले में उनके वकील पेश हुए और मुख्यमंत्री ने भी उन्हें खुला समर्थन दे दिया. बरखा सिंह फिर से दावा कर रही है कि मंत्री जी को गिरफ्तार करवाकर ही दम लेंगी.
माना जा रहा है कि बरखा सिंह बनाम सोमनाथ भारती का मामला केजरीवाल के लिए नाक की लड़ाई बन चुका है. देखना है कि सरकार की नाक बचती है या फिर बरखा सिंह की कुर्सी.
Okay