छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को कहा कि हम देश के अंदर पीएम नरेंद्र मोदी का कड़ा विरोध करेंगे, लेकिन देश के बाहर के मामलों में सरकार के निर्णय का पूरा साथ देंगे. कांग्रेस देश के साथ खड़ी रहेगी.
बता दें कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने जम्मू-कश्मीर के संदर्भ में बयान देते हुए कांग्रेस का जिक्र किया था. सीएम भूपेश बघेल ने इमरान खान के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है. भूपेश बघेल ने कहा कि देश के अंदर हमलोग नरेंद्र मोदी का कड़ा विरोध करेंगे. लेकिन ऐसे मुद्दे जो देश के बाहर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाई जाएगी, उसमें सरकार जो भी फैसला लेगी कांग्रेस उसका पूरा समर्थन करेगी और सरकार के साथ खड़ी रहेगी.
इमरान खान की क्या हैसियत जो हमारे देश के आंतरिक मामलों में बोले? वो अपना देश संभाले।
हम अपने प्रधानमंत्री की नीतियों से सहमत-असहमत होंगे, चर्चा करेंगे, सवाल उठाएंगे, उनसे जवाब मांगेंगे।
देश के बाहर प्रधानमंत्री का प्रत्येक कदम देश का कदम होता है और कांग्रेस पार्टी उसके साथ है। https://t.co/4rWafsKB6d
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 25, 2019
कांग्रेस सीएम ने कहा कि पाकिस्तान पीएम को फटकार लगाते हुए कहा कि इमरान खान की क्या हैसियत है जो हमारे देश के आंतरिक मामलों में बोले? वो अपना देश संभालें. उन्होंने कहा, "हम अपने प्रधानमंत्री की नीतियों से सहमत-असहमत होंगे, चर्चा करेंगे, सवाल उठाएंगे, उनसे जवाब मांगेंगे, देश के बाहर प्रधानमंत्री का प्रत्येक कदम देश का कदम होता है और कांग्रेस पार्टी उसके साथ है."
कांग्रेस प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने मंगलवार को दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए इस मुद्दे पर कांग्रेस का पक्ष रखा. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी खुश है कि मोदी को उनके समकक्ष रहे जवाहरलाल नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह की तरह अमेरिका में इतना सम्मान मिला है. उन्होंने कहा, "जब तक कि प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा में नहीं बोलते हैं, तब तक हमें कश्मीर पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए."
Okay