रियो ओलंपिक में लंबे समय बाद भारत के लिए बेहद अच्छी खबर आई है. टेनिस के मिक्स डबल्स मुकाबलों में सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंच गई है. क्वार्टर फाइनल के एक अहम मुकाबले में सानिया और बोपन्ना की जोड़ी ने एंडी मरे और हीथर वॉटसन की जोड़ी को एक तरफा मुकाबले में शिकस्त दी.
सेमीफाइनल में सानिया और बोपन्ना
सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की भारतीय जोड़ी ने हीथर वॉटसन और एंडी मरे की ब्रिटिश जोड़ी को 6-4,6-4 हराकर, मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इस जीत के साथ ही भारत की टेनिस में पदक की उम्मीद भी बढ़ गई है. अपने पहले मुकाबले में सानिया और बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी सामंथा स्ट्रोसुर और जॉनथान पीयर्स को मात दी थी.
सानिया और बोपन्ना का जबरदस्त प्रदर्शन
खेल के शुरुआत से ही भारतीय जोड़ी ने कुछ गलतियां की और 0-2 से पिछड़ गई. लेकिन इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने बेहद ही शानदार तरीके से वापसी की और पहला सेट 6-4 से अपने नाम कर लिया. किया. दूसरे सेट में भारतीय जोड़ी मरे और वॉटसन पर हावी रही और 6-4 से दूसरा सेट जीतकर मुकाबले को अपने नाम कर सेमीफाइनल में जगह बनाई.
पदक की उम्मीद बढ़ी
भारतीय जोड़ी रियो में पदक के पास पहुंच गई है. लेकिन दोनों खिलाड़ियों को शानदार खेल दिखाना होगा. सानिया और रोहन को सेमीफाइनल में हार भी मिलती है तो इस भारतीय जोड़ी के पास ब्रांज मेडल हासिल करने का एक और मौका होगा. लेकिन जिस तरह का खेल सानिया और बोपन्ना खेल रहे हैं. उससे सेमीफाइनल में जीत की उम्मीदें ज्यादा हैं.
Okay