गोला फेंक में 'एशियन किंग' बने मोगा के तजिंदर, देखिए PHOTOS
aajtak.in [Edited By: विश्व मोहन मिश्र]
26 August 2018
![गोला फेंक में 'एशियन किंग' बने मोगा के तजिंदर, देखिए PHOTOS]()
1/8
18वें एशियन गेम्स के सातवें दिन (शनिवार) के आखिर में एथलीट तजिंदरपाल सिंह तूर ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया. उन्होंने शॉट पुट स्पर्धा में एशियाई रिकॉर्ड के साथ टॉप पर रहकर स्वर्ण पदक हासिल किया. कैंसर से जूझ रहे पिता को अस्पताल में छोड़कर आना आसान नहीं है, लेकिन तजिंदर जुनून के प्रति मजबूत बने रहे और उनके इन सभी त्यागों का फल उन्हें एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक के रूप में मिला.
![गोला फेंक में 'एशियन किंग' बने मोगा के तजिंदर, देखिए PHOTOS]()
2/8
पंजाब के मोगा के 23 साल के तजिंदर ने पांचवें प्रयास में 20.75 मीटर दूर गोला फेंकर एशियाई खेलों के नए रिकॉर्ड के साथ पहला स्थान हासिल किया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी तोड़ा, जो ओम प्रकाश करहाना के नाम था.
![गोला फेंक में 'एशियन किंग' बने मोगा के तजिंदर, देखिए PHOTOS]()
3/8
तजिंदर ने स्वर्ण पदक जीतने के बाद कहा, ‘मेरे दिमाग में बस एक ही चीज थी. मैं 21 मीटर पार करना चाहता था. मैंने स्वर्ण पदक के बारे में नहीं सोचा था. लेकिन मैं इससे खुश हूं. मैं पिछले दो तीन साल से राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश कर रहा था और यह आज हो पाया और वह भी मीट रिकॉर्ड के साथ.’
![गोला फेंक में 'एशियन किंग' बने मोगा के तजिंदर, देखिए PHOTOS]()
4/8
उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि उनके और उनके परिवार के लिए बहुत मायने रखती है. तेजिंदर ने कहा, ‘यह पदक मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है क्योंकि इसके लिए मैंने काफी त्याग किए हैं. पिछले दो साल से मेरे पिता (करम सिंह) कैंसर से जूझ रहे हैं. मेरे परिवार ने कभी भी मेरा ध्यान भंग नहीं होने दिया. उन्होंने मुझे सपना पूरा करने की ओर बढ़ाए रखा.'
![गोला फेंक में 'एशियन किंग' बने मोगा के तजिंदर, देखिए PHOTOS]()
5/8
तजिंदर ने कहा, 'मेरे परिवार और दोस्तों ने काफी त्याग किए हैं और इन सबका फल मिल गया.’ उन्होंने कहा, ‘अब मैं अपने पिता से मिलूंगा, लेकिन मैं दो दिन में ही वहां पहुंच पाऊंगा. मुझे अब अगली चुनौती के लिए तैयार होना होगा. मेरे कोच एमएस ढिल्लों को भी इसका श्रेय दिया जाना चाहिए, जिन्होंने काफी मेहनत की है.’
![गोला फेंक में 'एशियन किंग' बने मोगा के तजिंदर, देखिए PHOTOS]()
6/8
बचपन में तजिंदर क्रिकेट में दिलचस्पी रखते थे और क्रिकेटर बनना चाहते थे. लेकिन उनके पिता ने उन्हें शॉट पुट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया. तजिंदर के मुताबिक उनके पिता चाहते थे कि वे व्यक्तिगत खेल पर भी अपना हाथ आजमाएं. एक बार जब उन्होंने नियमित रूप से मैदान पर अभ्यास करना शुरू किया, तो वो इस खेल को पसंद करने लगे.
![गोला फेंक में 'एशियन किंग' बने मोगा के तजिंदर, देखिए PHOTOS]()
7/8
तजिंदर ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत भारतीय नौसेना ज्वाइन की. जिससे उन्हें इस खेल को निखारने में काफी मदद मिली. तजिंदर ने 2017 में भुवनेश्वर में हुई एशियन चैंपियनशिप में शॉट पुट स्पर्धा में 19.77 मीटर गोला फेंककर दूसरा स्थान हासिल किया था. इसी साल ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने 19.42 मीटर गोला फेंककर आठवां स्थान हासिल किया था.
![गोला फेंक में 'एशियन किंग' बने मोगा के तजिंदर, देखिए PHOTOS]()
8/8
एशियाई खेलों के इतिहास में पुरुषों के शॉट पुट में भारत का यह नौवां स्वर्ण पदक है. इससे पहले मदन लाल ने 1951 में, प्रद्युम्न सिंह ने 1954 और 1958 में, जोगिंदर सिंह ने 1966 और 1970 में, बहादुर सिंह चौहान ने 1978 और 1982 में तथा बहादुर सिंह सागू ने 2002 के एशियाई खेलों के शॉट पुट स्पर्धा में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था.