भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने कहा है कि ऋषभ पंत पर दबाव न बनाकर उनकी मानसिकता को समझते हुए उनसे उनका सर्वश्रेष्ठ निकलवाने की जरूरत है. पंत के सीमित ओवरों में हालिया प्रदर्शन को देखकर उन पर सवाल खड़े किए जाने लगे हैं. पंत को शुरुआत में महेंद्र सिंह धोनी के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन उनकी गैरजिम्मेदाराना बल्लेबाजी ने टीम की चिंताओं को बढ़ा दिया है.
अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए पंत के टीम में रहने पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. दिल्ली में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए युवराज ने कहा कि वह पंत की आलोचना नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा, 'किसी को उनसे बात करने की जरूरत है.'
बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, 'आपको उनकी मानसिकता को समझना होगा और उनके साथ काम करना होगा. अगर आप उन पर दबाव बनाएंगे, तो आप उनसे उनका सर्वश्रेष्ठ नहीं निकलवा पाएंगे.'
Getting the best out of #RishabhPant by understanding his psychology, instead of suppressing the young wicketkeeper-batsman's natural game is the way forward, according to former #India batsman #YuvrajSingh.
Photo: IANS pic.twitter.com/FayrC4jZai
— IANS Tweets (@ians_india) September 24, 2019
युवराज ने साथ ही कहा कि पंत की तुलना धोनी के साथ करने से बचना चाहिए. उन्होंने कहा, 'धोनी एक दिन में नहीं बने. उन्हें बनने में कई साल लगे हैं. इसलिए उनका विकल्प निकालने में भी समय लगेगा. टी-20 विश्व कप में अभी एक साल का समय है.'
युवराज के मुताबिक, 'हां, उन्हें काफी मौके मिले, लेकिन सवाल है कि आप कैसे उनसे उनका सर्वश्रेष्ठ गेम निकलवा सकते हैं. जो लोग टीम में उनको देख रहे हैं- कोच, कप्तान, ये लोग काफी अंतर पैदा कर सकते हैं.' गौरतलब है कि पंत जिस तरीके से अपना विकेट फेंक कर कुछ मैचों में आउट हुए हैं, उससे उनकी परिपक्वता निशाने पर आई है.
Okay