सेंट किट्स में मंगलवार को रिकॉर्ड्स वाली रात रही. कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में जमैका तलवाह (Jamaica Tallawahs) की ओर खेलते हुए क्रिस गेल ने टी-20 में 22वां शतक जड़ दिया. गेल को छोड़ दें, तो टी-20 में किसी भी बल्लेबाज ने 8 से ज्यादा शतक नहीं जमाए हैं. माइकल क्लिंगर (ऑस्ट्रेलिया) के नाम 8 शतक हैं.
इसी महीने 40 साल के होने जा रहे गेल ने अपने शतकों का सूखा खत्म किया और टी-20 में 59 पारियों के बाद सेंचुरी लगाने में कामयाब रहे. उन्होंने आखिरी बार आईपीएल-2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 104 रन बनाए थे.
सेंट्स किट्स एंड नेविस पेट्रियॉट्स के खिलाफ गेल ने 62 गेंदों में 116 रनों की पारी खेली, जिसमें उनके 10 छक्के और 7 चौके शामिल रहे. 'यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर गेल ने चैडविक वाल्टन के साथ 162 रनों की साझेदारी की, वाल्टन ने 36 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली.
wow! Take a bow Chris Gayle! A Record 4th CPL 100 for the legend #CPL19 #biggestpartyinsport #SKPvJT pic.twitter.com/kSN2SzOiFV
— CPL T20 (@CPL) September 11, 2019
जमैका तलवाह की पारी में कुल 21 छक्के लगे, जो टी-20 के इतिहास में संयुक्त रूप से छक्कों का तीसरा सर्वाधिक आंकड़ा है. इतना ही नहीं पूरे मैच में कुल 37 छक्के लगे, जो टी-20 के इतिहास में संयुक्त रूप से सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड है.
2018 में एपीएल टी-20 के दौरान बल्ख लेजेंड्स और काबुल जवानान (Kabul Zwanan) के मैच में भी कुल 37 छक्के लगे थे. मजे की बात है कि गेल उस मुकाबले में भी थे, उन्होंने बल्ख की ओर से खेलते हुए तब भी 10 छक्के लगाए थे.
The Play of the day goes to Chris Gayle for his classic century! What a performance #CPL19 #Biggestpartyinsport #Playoftheday pic.twitter.com/Yty6mvNZJp
— CPL T20 (@CPL) September 11, 2019
गेल की शतक के बदौलत जमैका तलवाह ने निर्धारत 20 ओवरों में 241/4 का स्कोर बनाया. जवाब में पैट्रियॉट्स ने 7 गेंदें शेष रहते ही 242/6 रन बनाकर मैच जीत लिया.
इसके साथ ही यह टी-20 के इतिहास में सफलतापूर्वक हासिल किया गया दूसरा सर्वाधिक लक्ष्य है. ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2018 में 244 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 245/5 रन बना डाले थे.
Okay