मास्टर प्रोग्राम करने वालों के लिए फुलब्राइट नेहरू मास्टर्स फेलोशिप
फुलब्राइट नेहरू मास्टर्स फेलोशिप में यूएस में आर्ट्स एंड कल्चर मैनेजमेंट
या हेल्थ से जुड़ी स्ट्रीम में मास्टर कोर्स कर रहे स्टूडेंट्स आवेदन कर
सकते हैं.
ऋचा मिश्रानई दिल्ली, 08 June 2016
फुलब्राइट नेहरू मास्टर्स फेलोशिपफुलब्राइट नेहरू मास्टर्स फेलोशिप में यूएस में आर्ट्स एंड कल्चर मैनेजमेंट या हेल्थ से जुड़ी स्ट्रीम में मास्टर कोर्स कर रहे स्टूडेंट्स 15 जून 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
योग्यता: 4 साल का ग्रेजुएशन प्रोग्राम या मास्टर डिग्री.
अनुभव: 3 साल का वर्क एक्सपीरियंस
महत्वपूर्ण तारीख: 15 जून 2016
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें