रूस की राजधानी मॉस्को के पास एक पावर स्टेशन में भीषण आग लग गई है. मॉस्को के पास मितशची में स्थित पॉवर स्टेशन में लगी आग से 50 मीटर ऊंची लपटों की तस्वीर सामने आ रही है. आग किस वजह से लगी है, ये अभी तक पता नहीं लग पाया है. रूसी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक इस घटना में 8 लोग घायल हो गए हैं.
В Москве на территории ТЭЦ-27 в районе пересечения Волковского и Осташковского шоссе загорелась станция высокого давления. pic.twitter.com/NUt371OB97
— Рустем Адагамов (@adagamov) July 11, 2019
सोशल मीडिया पर इस घटना की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने लगे हैं. जिनमें ये देखा जा सकता है कि आग कितनी भयानक है. रूस के इमरजेंसी मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि पावर स्टेशन के अंदर जो हाई प्रेशर गैस पंप है, उसमें आग लगी है. इसकी वजह से आसपास की बिल्डिंग में भी असर फैल सकता है.#BREAKING Huge fire erupts at power station in #Mytischi outside #Moscow pic.twitter.com/HOIS6r8YUk
— Mehmet Dikbayır (@mehmetdikbayir) July 11, 2019
घटना को देखते हुए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.
अगगर इस पावर स्टेशन की बात करें तो ये 1992 से काम कर रहा है. इस स्टेशन की कैपेसिटी 1068 मेगावाट है. यहां अधिकतर प्राकृतिक गैस का ही इस्तेमाल होता है. मितशची रूस की राजधानी मॉस्को से सिर्फ 20 किमी. ही दूर है.
Okay