अमेरिका के न्यूयार्क में रविवार को एक मंदिर के पुजारी स्वामी हरीश चंद्र पुरी पर हमले का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुजारी पर एक 52 वर्षीय व्यक्ति ने उस वक्त हमला कर दिया, जब वह सड़क पर टहलते हुए फ्लोरल पार्क स्थित एक मंदिर जा रहे थे. घटना के समय वह अपनी धार्मिक वेशभूषा में थे.
समाचार चैनल Pix 11 के अनुसार स्वामी पुरी ने बताया है कि घटना 18 जुलाई, गुरुवार के दिन समयानुसार सुबह लगभग 11 बजे ग्लेन ओक्स में शिव शक्ति पीठ के समीप की है. उन्होंने बताया कि जब वह अपनी पारंपरिक वेशभूषा में जा रहे थे, एक व्यक्ति पीछे से आया और मारना शुरू कर दिया. उसने बुरी तरह पीटा. इतना पीटा, कि अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. रिपोर्ट्स के मुताबिक पुजारी के चेहरे और शरीर पर चोट आई है.
ट्रंप की टिप्पणी के एक दिन बाद हुआ हमला
पुजारी पर हमला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस टिप्पणी के ठीक एक दिन बाद हुआ, जिसमें ट्रंप ने ट्विटर पर सोमालिया में जन्मी अमेरिकी नागरिक डेमोक्रेटिक कांग्रेस की चार महिलाओं को वहीं वापस जाने को कहा था, जहां से वह आई हैं. ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था कि हमारा देश स्वतंत्र, सुंदर और सफल है. यदि आप हमारे देश से नफरत करते हो, या यहां खुश नहीं हो तो आप जा सकते हो.
थरूर ने ट्वीट कर साधा निशाना
पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट कर ट्रंप पर निशाना साधा है. थरूर ने कहा कि जब अमेरिकी राष्ट्रपति अप्रवासियों को निशाना बनाते हैं और रैलियों में "उन्हें वापस भेजने" के मंत्र देते हैं तो निर्दोषों को खामियाजा भुगतना पड़ता है. शिव शक्ति पीठ के पुजारी स्वामी हरीश चंदर पुरी पर एक क्रूर हमले की रिपोर्ट. उन्होंने कहा कि शुक्र है कि करुणा और सौहार्दपूर्ण सह-अस्तित्व का यह पैरोकार चोट से उबर रहा है.
2/2 Swamiji was attacked on Thursday by a man who reportedly screamed "this is my neighborhood." Thankfully this advocate of compassion & harmonious coexistence is recovering from his injuries. The danger of bigoted language, increasingly apparent in our India, hurts the US too.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) July 21, 2019
हमलावर सर्जियो गौवियो गिरफ्तार
पुजारी पर हमले के आरोपी 52 वर्षीय सर्जियो गौवियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि पुजारी पर हमले के दौरान हमलावर चीख-चीख कर कह रहा था कि यह मेरा पड़ोसी है. वहीं पुजारी के पक्ष के लोगों का कहना है कि उन्हें विश्वास है कि लक्षित कर हमला किया गया है.
Okay