11:54 PM फिनलैंड से दिल्ली लौटे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया
11:44 PM उरी आतंकी हमले से साबित हुआ कि PAK बातचीत नहीं चाहता: एमजे अकबर
#UriAttack highlight Pak's desire to use poison instead of dialogue, we will never accept the use of brutality in int'l affairs: MJ Akbar
— ANI (@ANI_news) September 18, 2016
11:05 PM JK: अनंतनाग में PDP नेता के घर हमला, 4 राइफल लेकर आतंकी फरार
FLASH: Terrorists attack PDP leader Javaid Ahmad Sheikh's house at Dialgam, Anantnag & took away 4 rifles from Police on guard duty.
— ANI (@ANI_news) September 18, 2016
10:46 PM आतंक के पक्ष में नहीं है PAK, लेकिन चाहता है कश्मीर की आजादी: ख्वाजा आसिफ
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि PAK आतंकवाद का समर्थन नहीं करता, लेकिन कश्मीरियों की आजादी का नैतिक समर्थन करता है.
10:23 PM उरी आतंकी हमला: ब्रिटेन ने की निंदा, कहा आतंक के खिलाफ लड़ाई में है भारत के साथ
UK FM @BorisJohnson speaks to EAM. Condemns terror attack in Uri. Says UK stands shoulder to shoulder with India in defeating terrorism.
— Vikas Swarup (@MEAIndia) September 18, 2016
10:16 PM पश्चिम बंगाल में महसूस किए गए भूकंप के झटके
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में रविवार रात 8 बजकर 4 मिनट पर 3.2 तीव्रता का भूकंप आया.
10:05 PM PAK के नापाक बोल, 'कश्मीर के लोग भारतीय सेना से आजादी की लड़ाई लड़ रहे'
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, 'कश्मीर के लोग खुद भारतीय सेना से आजादी के लिए लड़ रहे हैं. पाकिस्तान सिर्फ उन्हें नैतिक रूप से समर्थन दे रहा है.'
09:59 PM कोलकाता में जेट एयरवेज के फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग
जेट एयरवेज की फ्लाइट 9W 273 की ढाका से कोलकाता में शाम करीब साढ़े छह बजे इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. सभी यात्री सुरक्षित हैं.
09:52 PM शहाबुद्दीन की पत्नी को टिकट देने के BJP के आरोप से भड़की JDU
बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी को जदयू कानूनी नोटिस भेजने जा रही है. मोदी ने 'आज तक' से बातचीत में शनिवार को खुलासा किया था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरजेडी के नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी को लोकसभा से टिकट देना चाहते थे. बीजेपी के विरोध के कारण वो ऐसा नहीं कर सके. मोदी के इस बयान के बाद जेडीयू भड़क गई और उसने माफी मांगने को कहा.
09:26 PM व्यर्थ नहीं जाएगी 17 जवानों की कुर्बानी: रक्षा मंत्री पर्रिकर
The supreme sacrifice of 17 brave soldiers will not go in vain, says Defence Minister Manohar Parrikar.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 18, 2016
08:43 PM उरी आतंकी हमला: शहीद जवानों के प्रति राष्ट्रपति ने व्यक्त किया शोक
भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने उरी आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति गहरा शोक जाहिर किया है.
08:16 PM देश मोदी के हाथ में सुरक्षित नहीं है: लालू यादव
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने उरी आतंकी हमले पर कहा है कि सिर्फ निंदा कर देने से काम खत्म नहीं हो जाता. उन्होंने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि देश मोदी के हाथ में सुरक्षित नहीं है.
08:10 PM PAK विदेश मंत्रालय का बयान, 'बिना जांच के भारत लगाता है हमले का आरोप'
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने 'इंडिया टुडे' से कहा है कि भारत बिना जांच किए ही पाकिस्तान पर आरोप लगा देता है, जबकि भारत खुद पाकिस्तान के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में शामिल है.
07:59 PM उरी में 17 जवानों की शहीद होने पर सीएम केजरीवाल ने व्यक्त की संवेदना
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उरी में 17 जवानों के शहीद होने पर दुख जताते हुए उनकी शहादत को सलाम किया है.
07:52 PM उरी आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति अमित शाह ने जताया दुख
Press statement by BJP National President Shri @AmitShah on terrorist attack in Uri (Jammu & Kashmir). pic.twitter.com/Xpd2JO2dwF
— Office of Amit Shah (@AmitShahOffice) September 18, 2016
07:46 PM उरी में आतंकी हमले की RSS ने की कड़ी निंदा
उरी में आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले की RSS के सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी ने कड़ी आलोचना की है.
07:25 PM PAK को उसी की भाषा में जवाब दे भारत: तेजस्वी यादव
पाकिस्तान "बोली" की भाषा ना समझे तो उसी की भाषा में जबाब देंदेश को अपने लहू से सींचने वाले वीर शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जानी चाहिए
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 18, 2016
07:12 PM राफेल सौदे को अंतिम रूप देने 22 सितंबर को भारत आएंगे फ्रांस के रक्षा मंत्री
07:03 PM मैं झूठ नहीं बोलूंगा, चाहे चुनाव हार जाऊं: राहुल गांधी
जालौन में खाट सभा के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वे महात्मा गांधी को मानते हैं और वो झूठ नहीं बोलेंगे, भले ही चुनाव हार जाएं.
06:52 PM केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि कल करेंगे श्रीनगर का दौरा
Union Home Secretary Rajiv Mehrishi to visit Srinagar tomorrow.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 18, 2016
06:45 PM जेटली ने की उरी हमले की निंदा, कहा- 'पड़ोसी मुल्क ने हमारी एकता को दी चुनौती'
#UriAttack is condemnable. Unity of our country has been challenged by our neighbouring country: FM Arun Jaitley pic.twitter.com/NUbBpQULKI
— ANI (@ANI_news) September 18, 2016
06:38 PM उरी हमले पर जेटली ने कहा, 'पाकिस्तान को अलग-थलग किया जाए'
उरी हमले पर अरुण जेटली ने कहा है कि दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए. जेटली ने कहा कि पाकिस्तान को अलग-थलग करने की जरूरत है.
06:33 PM दिल्ली: खिचड़ीपुर इलाके में राशन की दुकान में चली गोली, 3 घायल
पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर इलाके में राशन की दुकान के अंदर 5 राउंड गोली चली. इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. भीड़ ने एक आरोपी को पकड़ा.
06:26 PM सोमालियाई सीनियर कमांडर की आत्मघाती कार बम विस्फोट में मौत
Senior Somali commander killed in suicide car bomb attack: Officials, witnesses (AFP)
— ANI (@ANI_news) September 18, 2016
06:07 PM उरी हमले के बाद दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी
उरी में सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले के बाद देश के सभी हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी करने के आदेश दिए गए हैं. राजधानी दिल्ली स्थित पालम हवाई अड्डा, नई दिल्ली स्टेशन, निजामुद्दीन स्टेशन, कश्मीरी गेट बस अड्डा जैसी भीड़भाड़ वाली महत्वपूर्ण जगहों पर सुरक्षा के लिए अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं.
06:03 PM JK: उरी हमले के खिलाफ कल सभी अदालतों में नहीं होगा काम
J&K High Court Bar Association, Jammu decides to suspend work in all courts including HC, tomorrow in protest over #UriAttack
— ANI (@ANI_news) September 18, 2016
05:59 PM अरुणाचल की जनता को PM मोदी से हैं काफी उम्मीदें: पेमा खांडू
अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस का साथ छोड़ पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल प्रदेश में शामिल हुए पेमा खांडू ने कहा है कि अरुणाचल की जनता को PM मोदी से काफी उम्मीदें हैं.
05:44 PM JK: राज्यपाल और CM आज सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों के प्रमुख से मिलेंगे
J&K Guv & J&K CM to meet the heads of Security Forces & Intelligence agencies at Raj Bhavan today to review security situation. #UriAttack
— ANI (@ANI_news) September 18, 2016
05:36 PM उरी हमले पर बोले तेजस्वी, 'राष्ट्रीय सुरक्षा से नहीं होना चाहिए समझौता'
05:31 PM TV राइट्स से आने वाली आय क्रिकेट को और मजबूत करेगी: अनुराग ठाकुर
टीवी राईट्स से होने वाली आय से हम देश की क्रिकेट को और मज़बूत कर सकते हैं। ये आय हमारी क्रिकेट को आगे ले जाने के काम आयेगी। @BCCI
— Lt. Anurag Thakur (@ianuragthakur) September 18, 2016
05:28 PM UP सपा अध्यक्ष शिवपाल ने MLC अरविंद यादव को किया बर्खास्त
UP SP President Shivpal Yadav sacks MLC Arvind Yadav due to his alleged involvement in illegal land seizing activities.
— ANI UP (@ANINewsUP) September 18, 2016
05:23 PM उरी हमला: पंजाब में PAK के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
Punjab: Congress workers protest against Pakistan in Ludhiana over #UriAttack pic.twitter.com/6Aij6Unq5g
— ANI (@ANI_news) September 18, 2016
05:20 PM व्यक्ति विशेष से ज्यादा मायने रखता है संस्थान: अनुराग ठाकुर
व्यक्ति विशेष से ज़्यादा संस्थान मायने रखता है। हम @BCCI के प्रशासन को बेहतर बनाने का प्रयास लोधा कमेटी की सिफ़ारिशों से पहले से कर रहे हैं।
— Lt. Anurag Thakur (@ianuragthakur) September 18, 2016
05:16 PM BCCI में किए कई सुधार, क्रिकेट की बेहतरी के लिए जारी रहेगा काम: अनुराग ठाकुर
Individuals are not important,institutns are. @BCCI we've brought in reforms much before Justice Lodha,our good work 4cricket will continue.
— Lt. Anurag Thakur (@ianuragthakur) September 18, 2016
05:09 PM मुख्तार अब्बास नकवी ने की उरी हमले की निंदा, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
Strongly condemn the cowardly terror attack in #uri,tributes to brave soldiers who made supreme sacrifice for nation.
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) September 18, 2016
05:05 PM श्रीनगर पहुंचे रक्षा मंत्री को आर्मी चीफ देंगे हमले की पूरी जानकारी: DGMO
Defence Minister has landed in Srinagar & is being briefed by Army Chief about the ground situation: DGMO #UriAttack pic.twitter.com/IOD3E5sYqc
— ANI (@ANI_news) September 18, 2016
04:50 PM उरी हमले में आतंकियों से पाकिस्तान में बनी चीजें बरामद: DGMO
Since terrorists had some items which had Pak marking on that,I've spoken to Pak DGMO on same raising concern: DGMO pic.twitter.com/ppZAWksoIJ
— ANI (@ANI_news) September 18, 2016
04:47 PM उरी हमले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शामिल, सर्च ऑपरेशन जारी: DGMO
DGMO लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने बताया कि उरी हमले के पीछे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी थे. सेना ने सभी चार आतंकियों को मार गिराया.
04:39 PM IPL के लिए 10 साल का टेंडर निकालेगा BCCI: अनुराग ठाकुर
BCCI is going to have a tender for next 10 years for IPL: BCCI Chief Anurag Thakur pic.twitter.com/EAK8vDZyOH
— ANI (@ANI_news) September 18, 2016
04:33 PM उरी हमला: JK की सीएम से मिलेंगे पर्रिकर, कल होगी शहीदों की अंतिम विदाई
04:29 PM मुलायम सिंह यादव से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे अमर सिंह
03:48 PM 60 सालों से J&K के लोग भारत-पाक लड़ाई से परेशान- महबूबा
03:23 PM वेनेजुएला की NAM समिट में भारत ने पाकिस्तान की निंदा की
वेनेजुएला की NAM समिट में भारत ने पाकिस्तान की निंदा की
03:04 PM पाकिस्तान है आतंकी देश, उसे अलग-थलग करें- राजनाथ
पाकिस्तान है आतंकी देश, उसे अलग-थलग करें- राजनाथ
03:01 PM अमेरिका ने उरी आतंकी हमले की कड़ी निंदा की
अमेरिका ने उरी आतंकी हमले की कड़ी निंदा की
02:30 PM दिल्लीः पूछताछ के बाद पुलिस स्टेशन से बाहर निकले अमानतुल्ला
दिल्लीः पूछताछ के बाद पुलिस स्टेशन से बाहर निकले आप विधायक अमानतुल्ला खान. नहीं हुई गिरफ्तारी.
02:10 PM सर्जरी के बाद अरविंद केजरीवाल दिल्ली पहुंचे
सर्जरी के बाद अरविंद केजरीवाल दिल्ली पहुंचे
01:43 PM हम कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं- मोदी
हम कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं- मोदी
01:41 PM लश्कर के आतंकियों ने किया उरी हमला- सूत्र
लश्कर के आतंकियों ने किया उरी हमला- सूत्र
01:29 PM दिल्ली: डेंगू-चिकनगुनिया के मरीजों को देखने अस्पतालों में पहुंचे LG
दिल्ली: डेंगू-चिकनगुनिया के मरीजों को देखने अस्पतालों में पहुंचे LG जंग
01:18 PM पाक रक्षा मंत्री ने दी भारत पर परमाणु हमले की धमकी
पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि खुद पर खतरा महसूस होने की स्थिति में पाकिस्तान भारत पर परमाणु हमला कर सकता है.
12:26 PM उरी आतंकी हमला: राजनाथ के घर हाई लेवल मीटिंग शुरू
उरी आतंकी हमला: राजनाथ के घर हाई लेवल मीटिंग शुरू
12:23 PM मायावती ने कहा- शिवपाल को बलि का बकरा बनाया गया
मायावती ने कहा- शिवपाल को बलि का बकरा बनाया गया
12:05 PM आतंकी हमले के बाद देशभर के एयरपोर्ट के लिए अलर्ट जारी
आतंकी हमले के बाद देशभर के एयरपोर्ट के लिए अलर्ट जारी
12:04 PM पश्चिम बंगाल के बीरभूम में देशी बम धमाका, 1 की मौत
पश्चिम बंगाल के बीरभूम में देशी बम धमाका, 1 की मौत
11:53 AM लखनऊ: शिवपाल यादव पार्टी ऑफिस पहुंचे
लखनऊ: शिवपाल यादव पार्टी ऑफिस पहुंचे
11:29 AM असम के सोनीतपुर इलाके में भूकंप, 3.2 की तीव्रता
असम के सोनीतपुर इलाके में भूकंप, 3.2 की तीव्रता
11:23 AM मुंबई मेट्रो सेवा बाधित, एक यात्री ने किया सुसाइड
मुंबई मेट्रो सेवा बाधित, एक यात्री ने किया सुसाइड
11:04 AM उरी हमला: श्रीनगर जा रहे हैं रक्षा मंत्री पर्रिकर और आर्मी चीफ
उरी हमला: श्रीनगर जा रहे हैं रक्षा मंत्री पर्रिकर और आर्मी चीफ
10:57 AM उरी हमले में सेना के 17 जवान शहीद
उरी हमले में सेना के 17 जवान शहीद
10:19 AM बंगलुरु से आज दिल्ली लौट सकते हैं केजरीवाल
10:13 AM AAP के 27 विधायकों के ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मसले पर EC ने राष्ट्रपति से मांगी सलाह
09:59 AM 12:15 बजे गृह मंत्री के आवास पर उच्च स्तरीय बैठक
09:56 AM इलाहाबाद: एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत
09:38 AM डेंगू-चिकनगुनिया को लेकर गौतम गंभीर का सिसोदिया पर निशाना
दिल्ली में बढ़ते डेंगू-चिकनगुनिया को लेकर क्रिकेटर गौतम गंभीर ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विदेश दौरे पर निशाना साधा.
09:27 AM J-K: उरी हमले में सेना ने 4 आतंकियों को मार गिराया
उरी हमले में सेना ने 4 आतंकियों को मार गिराया. ऑपरेशन अभी जारी है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई.
09:10 AM J-K: उरी हमले को लेकर राजनाथ ने की सीएम-राज्यपाल से बातचीत
J-K: उरी हमले को लेकर राजनाथ ने की सीएम-राज्यपाल से बातचीत.
08:51 AM J-K: उरी मुठभेड़ में सेना के 3 जवान शहीद, 18 घायल
08:48 AM गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के उरी हमले और आंतरिक सुरक्षा पर चर्चा करने के लिए उच्च स्तरीय बैठक बुलाई.
08:29 AM सर्जरी के बाद अरविंद केजरीवाल को आज मिली अस्पताल से छुट्टी, डॉक्टर को कहा- शुक्रिया
Discharged today after surgery. Thank u so much Kiranji, Dr Shetty n Dr Paul. Can't express my gratitude in words.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 18, 2016
08:23 AM J-K: उरी मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद, 8 घायल
J-K: उरी मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद, 8 घायल
Okay