इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध उग्रवादी 28 वर्षीय फसीह मोहम्मद पेशे से इंजीनियर है. वह बिहार के मधुबनी जिले का रहने वाला है. फसीह ने अपनी इंजीनियर की डिग्री कर्नाटक के एक कॉलेज से ली थी. फसीह कथित तौर पर बेंगलूर में चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए विस्फोट तथा जामा मस्जिद (दिल्ली) के पास हुई गोलीबारी में शामिल था.
उच्चतम न्यायालय में गुहार लगाएगा फसीह का परिवार
दोनों घटनायें वर्ष 2010 की हैं. वह सउदी अरब में पांच माह से हिरासत में था. भारत ने सऊदी अरब से फसीह को वापस भेजने की मांग की थी और उसके खिलाफ इंटरपोल रेड कार्नर नोटिस भी निकाला गया था. उसका नाम संदिग्ध इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादियों की पिछले नौ माह में हुई गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ के दौरान सामने आया, फसीह की दिल्ली और कर्नाटक पुलिस को तलाश थी.
उसका नाम संदिग्ध इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादियों की पिछले नौ माह में हुई गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ के दौरान सामने आया. सऊदी अरब ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की थी और बताया था कि वह उसके देश में रूकने और उसकी भूमिका की जांच कर रहा है.
Okay