देश में खेल को बढ़ावा देने के लिए भारत में कई पहल कर चुके रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और फाउंडर नीता अंबानी ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018 में भारत में ओलंपिक को लाने की बात कही. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर 2026 का यूथ ओलंपिक भारत में लाने की कोशिश कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने ये सवाल भी पूछा कि आखिर हम भारत में ओलंपिक क्यों नहीं ला सकते हैं?
भारत में ओलंपिक लाने को लेकर उन्होंने कहा कि इससे देश के युवाओं पर असर पड़ेगा. भारत सबसे ज्यादा युवा वाला देश है. उन्होंने देश में एजुकेशन के साथ खेल को बराबर बढ़ावा देने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि हमारे युवाओं को भी ओलंपिक में अपने टैलेंट को दिखाने का मौका मिलना चाहिए. इसलिए क्या हम 2026 के ओलंपिक को भारत में लाने के लिए हाथ नहीं मिला सकते हैं?
क्या आकाश की शादी हो रही है? पहली बार मां नीता अंबानी ने दिया जवाब
उन्होंने बताया कि वो खेल देखना पसंद करती हैं और वो कई स्पोर्ट्स चैनल देखती हैं और सभी खेल देखती हैं. नीता अंबानी का कहना है कि 2026 में शामिल होने के लिए आज के 7-8 साल के बच्चे शामिल होंगे, ऐसे 100 मिलियन बच्चे हमारे देश में हैं. इसे छोटे स्तर पर ही शुरू करना होगा और चीन ऐसे ही करता है. रिलायंस फाउंडेशन इस कार्य में देश का पूरा सहयोग करेगा.
मीटिंग में फोन से बेटी की मैथ प्रॉब्लम सॉल्व कर रहे थे मुकेश अंबानी
बता दें कि इस दौरान उन्होंने देश में शिक्षा के स्तर को लेकर भी बातचीत की. उन्होंने रिलायंस फाउंडेशन की ओर से किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी कई बातें शेयर की.
Okay