जब शादी के वक्त किसी अजनबी ने कर लिया कपिल को किस, ऐसे सिखाया सबक
Kapil Sharma talks about his marriage कपिल ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा - मेरी शादी के दिन एक
आदमी था, जो हर फंक्शन में पहुंचा था और जब मुझे शादी की
शुभकामनाएं देने आया, तो गाल पर किस कर लिया.
Advertisement
aajtak.in [Edited By: विशु सेजवाल]नई दिल्ली, 10 February 2019
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा शो में हर हफ्ते की तरह ही इस हफ्ते भी सेलेब्रिटी मेहमानों ने शिरकत की. सुपर डांसर चैप्टर 3 के जज शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, गीता कपूर और अनुराग बसु इस शो में नज़र आए. शो पर शिल्पा और कपिल ने काफी मस्ती की. कपिल शर्मा ने इस दौरान अपना शादी का एक अनोखा किस्सा शेयर किया. बता दें कि कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर को गिन्नी के साथ शादी रचाई थी.
कपिल ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा - मेरी शादी के दिन एक आदमी था, जो हर फंक्शन में पहुंचा था और जब मुझे शादी की शुभकामनाएं देने आया, तो गाल पर किस कर लिया. लेकिन मुझे पता ही नहीं था कि वो इंसान आखिर है कौन? मैं उसकी हरकत से इरिटेट हो गया और मैंने उसे सबक सिखाने का फैसला किया. वो जब मेरे पास आया तो मैंने उसे कोहनी मार दी. इसके बाद उसने अपनी हरकत नहीं दोहराई.
इसके साथ ही शिल्पा शेट्टी ने भी अनुराग बसु के बारे में बात की. शिल्पा ने बताया कि अनुराग दिखते गंभीर है लेकिन वे काफी प्रैंक करते हैं. शिल्पा ने ये भी बताया कि हाल ही में अनुराग ने उनकी चाय में नमक डाल दिया था. एक बार तो अनुराग ने शिल्पा के फोन से उनकी बहन शमिता शेट्टी को भी मेसेज कर दिया था. अनुराग ने लिखा था कि शिल्पा प्रेग्नेंट हैं. ये सुनकर उनकी बहन बेहद उत्साहित हो गई थी लेकिन उन्हें बाद में पता चला कि अनुराग उनके साथ प्रैंक कर रहे थे.
इसके अलावा शिल्पा ने गीता कपूर के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि लोग प्यार से कोरियोग्राफर गीता को गीता मां कहकर पुकारते हैं लेकिन गीता असल में मिस गीता कपूर है और ये सही समय है कि हम गीता के लिए एक सुंदर टिकाऊ लड़का ढूंढ लें.
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें