टीवी एक्ट्रेस सना सैयद और नायरा बैनर्जी का सीरियल दिव्यदृष्टि जल्द ही बंद होने जा रहा है. खबर के मुताबिक, मुक्ता धोंड और फायरवर्क्स प्रोडक्शन्स का बनाया ये शो लिमिटेड समय के लिए बनाया गया था और सितम्बर में खत्म हो जाएगा. इस टीवी शो के मेकर्स ने किरदारों को एक-एक करके जान से मारना भी शुरू कर दिया है. एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव का किरदार लावण्या जल्द ही मरने वाला है. प्रोड्यूसर मुक्ता धोंड ने बताया, 'मेरे पास शो के आखिरी दिन के लिए कोई औपचारिक पुष्टि नहीं है. तो मैं आपके सवाल का जवाब ऐसे दे सकता हूं कि अगर शो अच्छा चला तो ये बंद नहीं होगा.'
खबर है कि सीरियल दिव्यदृष्टि की जगह नमः नाम के एक नए शो ने ले ली है. ये एक नया पौराणिक शो है, जिसे वेद राज प्रोड्यूस कर रहे हैं. सीरियल दिव्यदृष्टि के बारे में बात करें तो ये दो बहनों की कहानी है, जिसने पास सुपरनैचुरल पावर्स हैं. जहां दिव्या के पास भविष्य देखने की शक्ति है तो वहीं दृष्टि के पास भविष्य देखने की ताकत है. इस सीरियल के चर्चे कुछ दिनों पहले खूब हुए थे जब एक्ट्रेस मानसी ने शो में छिपकली का रूप धारण किया था. इसके लिए शो के दर्शकों ने इसकी खूब खिल्ली उड़ाई थी.
एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव ने अपने किरदार और शो का पक्ष लेते हुए बात की थी. उन्होंने कहा था कि पहले भी तो कई शोज में एक्टर्स जीव जंतुओं में बदलते आए हैं और ये सिर्फ एक सीरियल है. इसके अलावा उन्होंने कहा था कि उन्हें शो को साइन करते समय इन बातों के बारे में नहीं पता था.
Okay