सलमान खान की फिल्म भारत बुधवार को रिलीज हो गई है. मंगलवार को भारत का स्पेशल प्रीमियर रखा गया था. प्रीमियर में बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार पहुंचे, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि सलमान खान का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. गुस्से में सलमान ने अपने बॉडीगार्ड को ही जोरदार तमाचा जड़ दिया.
दरअसल, फोटो जर्नलिस्ट विरल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है. वीडियो में सलमान खान प्रीमियर खत्म होने के बाद बाहर निकलते नजर आ रहे हैं. इसी दौरान भीड़ में सलमान खान को सुरक्षित निकालने के लिए बॉडीगार्ड फैंस को धक्का देते आगे बढ़ रहे हैं. वीडियो की डिटेल के मुताबिक उस भीड़ में कई बच्चे भी मौजूद थे. बच्चों को बॉडीगार्ड की वजह से परेशान होते देखकर सलमान खान को गुस्सा आ गया.
ईद पर 'सलमेनिया', भारत की भावना में बॉक्स ऑफिस को भुना ले जाएंगे सलमान via @aajtak https://t.co/sP7rU6SC4x
— Aaj Tak Movie Masala (@MovieAajTak) June 5, 2019
वीडियो में सलमान खान अपनी सुरक्षा में मौजूद बॉडीगार्ड को भीड़ के बीच में ही डांटते और थप्पड़ लगाते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पहले कयास थे कि ये वीडियो पुराना है, लेकिन वीडियो में नजर आ रहे भारत फिल्म के दीवार में लगे पोस्टर इस बात का सबूत हैं कि ये बीते मंगलवार का है.
बता दें कि सलमान खान की भारत को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. उम्मीद की जा रही है कि भारत की ओपनिंग डे की कमाई उनके बनाए अब तक के रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
Okay