पलानीअप्पम चिदम्बरम ने आज यहां नार्थ ब्लाक में दूसरे कार्यकाल के लिए गृह मंत्रालय का प्रभार संभाल लिया. चौंसठ वर्षीय चिदम्बरम उन 19 मंत्रियों में से एक हैं जिन्होंने 22 मई को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ शपथ ली थी.
हार्वर्ड में विधि की शिक्षा लेने वाले चिदम्बरम को प्रधानमंत्री ने पिछले साल मुंबई हमलों के कारण तत्कालीन गृह मंत्री शिवराज पाटिल के इस्तीफे के बाद इस मंत्रालय का प्रभार दिया था. तब चिदम्बरम वित्त मंत्री थे.
गृह मंत्री के पद पर पिछली सरकार में अपने संक्षिप्त कार्यकाल के दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण फैसले लिये. उन्हें एक उत्कृष्ट अर्थशास्त्री प्रशासक के तौर पर जाना जाता है. चिदम्बरम ने खुफिया नेटवर्क के पुनर्गठन आतंकवाद निरोधक कानूनों के प्रावधानों को कठोर बनाने और सीआईएसएफ अधिनियम में संशोधन पर ध्यान केंद्रित किया है.
Okay