सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि हॉलीवुड सिंगर सेलिना डियोन की विमान हादसे में मौत हो गई. सेलिना डियोन कनाडा की सिंगर हैं जो हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म “टाइटनिक” के थीम सॉन्ग “माय हॉर्ट विल गो ऑन” के लिए जानी जाती हैं. यह गाना दुनिया भर में खूब मशहूर हुआ.
वायरल वीडियो में न्यूज चैनल “CNN” का लोगो इस्तेमाल हुआ है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, “कनाडा की सुपरस्टार और गायकी की दिग्गज सेलिना डियोन की मिल्वोकी में अपने साहसी वर्ल्ड टूर के दौरान एक निजी विमान हादसे में मौत हो गई.”
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वीडियो एक अफवाह है. वायरल हो रही रिपोर्ट में CNN का झूठा हवाला दिया गया है. CNN न्यूज चैनल ने ऐसी कोई खबर नहीं चलाई. सिंगर सेलिना डियोन अभी जिंदा हैं और प्लेन क्रैश की ऐसी कोई घटना नहीं घटी.
इस वीडियो को 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 5300 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है. पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
इस वीडियो को कई फेसबुक यूजर्स ने भी शेयर किया है.
AFWA की पड़ताल
यह वायरल वीडियो “CNN” के लोगो के साथ एक छोटी सी वीडियो क्लिप है जिसमें एंकर यह कहते हुए शुरुआत करते हैं कि “आज की सुबह बताने के लिए हमारे पास एक भयानक दुखद खबर है, यह हृदयविदारक और सदमा पहुंचाने वाली है.”
लेकिन इसके पहले कि वे नाम बताते कि किसकी मौत हुई है, स्क्रीन पर सेलिना डियोन की तस्वीर आ जाती है. वीडियो के निचले हिस्से में एक पट्टी चलती है जिसमें लिखा है, “सुपरस्टार और सिंगिंग लीजेंड सेलिना डियोन की 51 की उम्र में मौत.”
हमें CNN की असली न्यूज क्लिप मिली जो कि 8 जून, 2018 को प्रसारित हुई थी. इस क्लिप में सेलिब्रिटी शेफ एंथनी बोरडेन की मौत की खबर प्रसारित की गई थी, जिसमें एंकर कहता है, ““आज की सुबह बताने के लिए हमारे पास एक भयानक दुखद खबर है, यह हृदयविदारक और सदमा पहुंचाने वाली है.”
लेकिन वायरल पोस्ट में इस न्यूज क्लिप को संपादित किया गया है. जिस वेबसाइट “https://newsnetwork.hytactv.info/#news/6852” ने यह वीडियो अपलोड किया है वह किसी विश्वसनीय समाचार स्रोत की तरह नहीं दिखती. यहां तक कि इसका कोई होमपेज भी नहीं है.
इस वेबसाइट के अलावा किसी विश्वसनीय न्यूज चैनल या मीडिया संस्थान ने सिंगर सेलिना डियोन की मौत की कोई खबर नहीं प्रसारित की है. दूसरी तरफ, डियोन ट्विटर पर सक्रिय हैं जहां कोई भी उनके ताजा ट्वीट देख सकता है जो हाल ही में पोस्ट किया गया है.
I’m so excited, I can’t wait to share my new music with you ! ❤️🔥 // J’ai tellement hâte de partager ma nouvelle musique avec vous ! ❤️🔥 - Céline xx… pic.twitter.com/CP8DiHB06j
— Celine Dion (@celinedion) November 10, 2019
ऐसा लगता है कि यह अफवाह नवंबर के पहले हफ्ते में जब वायरल हुई, उसी दौरान कनाडाई गायक डियोन का कार्यक्रम भी था. 6 नवंबर को उन्होंने ट्वीट किया, “एक शानदार शाम के लिए शुक्रिया डेट्रॉयट! 18 नवंबर को हम मोंटरियल में स्टेज पर होंगे! अब हम इंतजार नहीं कर सकते!”
यह पहली बार नहीं है जब डियोन की मौत की खबर वायरल हुई हो. 2013 में भी उनके बारे में ऐसी ही खबर फैली थी. फैक्ट चेक करने वाली वेबसाइट “Snopes ” ने इस अफवाह का खंडन भी किया था.
जितने कौवे उतनी बड़ी झूठ
Okay