अभिजीत ने कहा, "मैं तनुश्री मामले पर कोई सीधा जवाब नहीं दूंगा. अगर फिल्म इंडस्ट्री उस लायक होती तो मैं सही जवाब देता. लेकिन मुझे मालूम है कि मैं अकेले इसमें पडूंगा. आसपास कोई नहीं खड़ा होगा. वास्तव में केस क्या है, मुझे मालूम नहीं है. लेकिन अगर चार लोग सामने आते हैं तो ऐसा नहीं है कि मैं तनुश्री को सपोर्ट करूंगा और नाना का विरोध. तब मैं हकीकत जानने की कोशिश करूंगा.''
(PHOTOS: तनुश्री इंस्टाग्राम फैनक्लब)