इश्कबाज फेम एक्ट्रेस की बॉयफ्रेंड संग हुई सगाई, फोटोज वायरल
aajtak.in
14 August 2019
![इश्कबाज फेम एक्ट्रेस की बॉयफ्रेंड संग हुई सगाई, फोटोज वायरल]()
1/6
टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर ने बॉयफ्रेंड परीक्षित बावा संग सगाई कर ली है. उनकी सगाई की फोटो सामने आ गई हैं. नीति की सगाई 13 अगस्त को सम्पन्न हुई. फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
![इश्कबाज फेम एक्ट्रेस की बॉयफ्रेंड संग हुई सगाई, फोटोज वायरल]()
2/6
सगाई में नीति और उनके बॉयफ्रेंड कलर-कोऑर्डिनेटर आउटफिट में नजर आए.
व्हाइट कलर के आउटफिट में नीति किसी एंजेल से कम नहीं लग रही थीं. वहीं
परीक्षित भी व्हाइट शेरवानी में स्मार्ट दिखे.
![इश्कबाज फेम एक्ट्रेस की बॉयफ्रेंड संग हुई सगाई, फोटोज वायरल]()
3/6
परिक्षित ने सगाई में
नीति को स्पेशल फील कराने के लिए काफी मेहनत की. उन्होंने घुटनों पर बैठकर
नीति को रिंग पहनाई. सगाई की खुशी कपल के चेहरे पर साफ दिख रही थी.
![इश्कबाज फेम एक्ट्रेस की बॉयफ्रेंड संग हुई सगाई, फोटोज वायरल]()
4/6
बता
दें कि सोमवार को बॉयफ्रेंड परीक्षित बावा संग रिलेशनशिप को कंफर्म किया.
साथ ही ये भी बताया कि वे जल्द सगाई करने वाली हैं. सगाई से पहले नीति के
मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई थीं.
(फोटो- दोस्तों संग नीति)
![इश्कबाज फेम एक्ट्रेस की बॉयफ्रेंड संग हुई सगाई, फोटोज वायरल]()
5/6
नीति टीवी की पॉपुलर
एक्ट्रेस हैं. सोशल मीडिया पर नीति की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. नीति ये है
आशिकी, वेब्ड, प्यार तूने क्या किया, कैसी ये यारियां जैसे शोज कर चुकी
हैं.
![इश्कबाज फेम एक्ट्रेस की बॉयफ्रेंड संग हुई सगाई, फोटोज वायरल]()
6/6
नीति को आखिरी बार टीवी शो इश्कबाज में देखा गया था. बता दें कि नीति ने टीवी पर 2009 में शो प्यार का बंधन से डेब्यू किया था.
फोटो- ujjwalvanvari इंस्टाग्राम अकाउंट