ICAI CA Final Exam Schedule Nov 2019: ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर नई डेट से जुड़ा नोटिफिकेशन अपलोड कर दिया गया है. जो भी परीक्षार्थी सीए फाइनल, सीए इंटर या फाउंडेशन परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वो इस लिंक पर जाकर नई डेट जरूर चेक कर लें.
नोटफिकेशन के अनुसार आईसीएआई ने सीए फाउंडेशन, फाइनल और इंटरमीडिएट या आईपीसी की परीक्षा की तारीख बदल दी है. नये बदलाव के मुताबिक फाउंडेशन पेपर वन (Principles and Practices of Accounting), फाउनल ओल्ड स्कीम ग्रुप 2, पेपर 5 (Advanced Management Accounting), फाइनल न्यू स्कीम ग्रुप 2 पेपर 5 (Strategic Cost Management and Performance Evaluation), IRM टेक्निकल एग्जामिनेशन पेपर 1 (Principles and Practice of Insurance.), INTT पेपर 1 (International Tax एंड Transfer Pricing) का आयोजन पहले 9 नवंबर 2019 को किया जाना था. अब इस एग्जाम का आयोजन 19 नवंबर 2019 को किया जाएगा.
इसी तरह IPC ओल्ड स्कीम, ग्रुप 2 पेपर 5 (Advanced Accounting), IPC न्यू स्कीम ग्रुप 2 पेपर 5 (Advanced Accounting) का आयोजन पहले 11 नवंबर 2019 को किया जाना था जो अब 20 नवंबर 2019 को होगा. बता दें कि इसके अलावा अन्य किसी परीक्षा की तारीखें नहीं बदली गई हैं. ज्यादा जानकारी के लिए आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी इसे चेक कर सकते हैं.
Okay