पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में पॉलिटेक्निक (द्वितीय वर्ष) की एक छात्रा ने मकान के चौथी मंजिल से नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली. उसका लिखा कोई सुसाइड नोट अब तक नहीं मिला है. शुक्रवार को उसका सेकेंड सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम प्रकाशित हुआ था.
जानकारी के मुताबिक, बेगूसराय जिले के आकोपुर की रहनेवाली छात्रा रुक्मिणी कुमारी (19) जिस मकान में रहती थी, उसी की चौथी मंजिल से शुक्रवार देर रात नीचे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. वह परीक्षा में कम अंक आने के कारण परेशान थी.
रुक्मिणी पटना राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज में द्वितीय वर्ष (इलेक्ट्रिक) की छात्रा थी. इंद्रपुरी रोड नंबर-3 स्थित किराये के मकान के तीसरी मंजिल पर रहती थी. उसके साथ दो अन्य लड़कियां भी रहती थीं. शुक्रवार को परीक्षा परिणाम आने के बाद वह परेशान थी.
पाटलिपुत्र के थाना प्रभारी आर के दूबे ने बताया कि शव को देखने से लगता है कि छात्रा ने आत्महत्या की है. रूम पार्टनर और परिजनों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. मौत के अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है.
Okay