यूपी के संभल जिले में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक विवाहिता पर तेजाब उड़ेल दिया गया. इस मामले में महिला के पति और ससुर सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात महमूद खां सराय निवासी फरजाना ने तहरीर दी की दहेज में कार और नकदी की मांग को लेकर ससुरालवालों ने उसे 15 दिन पहले घर से बाहर निकाल दिया था. वह अपने पिता के घर में रह रही थी.
फरजाना का आरोप है कि जब मामले को निबटाने के लिये उसका पति अकरम, ससुर इकबाल, जेठ लईक अहमद और ननद कैसर जहां उसके पिता के घर आये थे. बातचीत में मामला नहीं निबटा तो कहासुनी हो गई.
इसके बाद अकरम, लईक और कैसर जहां ने उसके हाथ पकड़ लिए और ससुर इकबाल ने बोतल से उस पर तेजाब उड़ेल दिया और भाग गए. इस मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
Okay