बांग्लादेश की विश्व कप में वेस्टइंडीज के हाथों नौ विकेट की करारी हार से आहत क्रिकेट प्रेमियों ने कप्तान साकिब अल हसन के मागुरा स्थित आवास पर पथराव किया.
बांग्लादेश की टीम मीरपुर में शुक्रवार को खेले गये मैच में 58 रन पर ढेर हो गयी थी जिसके कारण उनका क्वार्टर फाइनल में पहुंचना मुश्किल हो गया है.
पुलिस के अनुसार बांग्लादेश की हार के बाद मोटर साइकिलों पर सवार कई प्रशंसकों ने मागुरा में साकिब के आवास पर पत्थर फेंके. उस समय उनके तीन मंजिला घर में उनकी मां और बहन थे.
शाकिब के पिता मशरूर रजा ने पत्रकारों को बताया कि पहली मंजिल पर कई खिड़कियां टूट गयी हैं जिनमें कप्तान के कमरे की खिड़कियां भी शामिल है.
प्रशंसकों ने शुक्रवार को उस बस पर भी पत्थर फेंके जो वेस्टइंडीज टीम को शेरे बांग्ला स्टेडियम से होटल लेकर जा रही थी. पुलिस ने हालांकि दावा किया कि लोगों ने इसे बांग्लादेशी टीम की बस समझकर गलती से उस पर पथराव कर दिया था.
पुलिस और रैपिड एक्शन बटालियन ने इस हमले के सिलसिले में 38 लोगों को गिरफ्तार किया है.
Okay