भारतीय रेलवे को मानवीय चेहरा प्रदान करने पर जोर देने वाली रेलमंत्री ममता बनर्जी के लिए रेल बजट की डगर कठिन होने की आशंका है. छठे वेतन आयोग के प्रभाव और आर्थिक मंदी के बीच बनर्जी को बजट में लोकप्रिय उपायों की उम्मीद है.
रेल भाड़े को सस्ता करने की चाहत
बनर्जी रेल भाड़े को ज्यादा सस्ता करना चाहती है लेकिन अन्य सोतों से राजस्व उगाही शायद कठिन होगी. 920 मीट्रिक टन लदान के लक्ष्य को पाने के लिए बनर्जी को कुछ रियायतों की घोषणा करनी पड़ सकती है. इससे रेलवे के लिए राजस्व उगाही का उनका काम और ज्यादा कठिन हो जाता है.
रेलवे के इजाफा में कमी
मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि मौजूदा वित्त वर्ष के पहले दो माह में रेलवे की कमाई में महज तीन फीसद का इजाफा हुआ है जबकि बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में रेलवे की कमाई आठ फीसद बढ़ी थी.
Okay