कॉलेज का नाम: कमला नेहरु कॉलेज, दिल्ली
कॉलेज का विवरण: कमला नेहरु कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी का एक जाना माना कॉलेज है, जिसे लड़कियों को शिक्षा देने के लिए शुरू किया गया था. कॉलेज में बैचलर ऑफ जर्नलिज्म (ऑनर्स) कोर्स कराया जाता है. इस कोर्स में स्टूडेंट्स को मीडिया की थियोरेटिकल और प्रैक्टिकल नॉलेज के साथ-साथ रिसर्च वर्क भी कराये जाते है. इंडिया टुडे-नीलसन बेस्ट कॉलेज 2016 के सर्वे में SIMC को भारत के टॉप जर्नलिज्म कॉलेज में 10वां स्थान दिया गया है.
प्रवेश प्रक्रिया: 12वीं के अंकों के आधार पर एडमिशन होता है.
संपर्क: कमला नेहरू कॉलेज, अगस्त क्रांति मार्ग, नई दिल्ली, पिन-110049
फोन नं: 011 - 26494881
वेबसाइट: www.kamalanehrucollege.org
ईमेल: kamla.nehru_du@hotmail.com
कमला नेहरु कॉलेज में जर्नलिज्म के निम्नलिखित कोर्स कराए जाते है:
कोर्स का नाम: ग्रेजुएशन ऑफ आर्ट्स जर्नलिज्म (ऑनर्स)
डिग्री: ग्रेजुएशन
अवधि: 3 साल
योग्यता: 12वीं पास होना अनिवार्य है.
प्लेसमेंट: स्टूडेंट्स को निम्नलिखित कंपनियों में काम करने का मौका मिलता है:-
हिन्दुस्तान टाइम्स
वाल स्ट्रीट जर्नल
सीएनएन आईबीएन
एनडीटीवी
आउटलुक
बीबीसी वर्ल्ड
Okay