गुजरात: 45 तोला सोना पहनकर किया था प्रचार, जमानत जब्त
18 December 2017
![गुजरात: 45 तोला सोना पहनकर किया था प्रचार, जमानत जब्त]()
1/7
गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान आरोप-प्रत्यारोप, बयानबाजी तो बहुत हुई पर इन सबसे अलग एक अन्य शख्स भी काफी चर्चा में रहा. इसे लोग 'गोल्डन कैंडिडेट' के नाम से जानते हैं.
![गुजरात: 45 तोला सोना पहनकर किया था प्रचार, जमानत जब्त]()
2/7
नाम है कुंजल पटेल. इनकी खासियत है गले-हाथ में पहना गया सोना. ये सोने से भरे दिखते हैं.
![गुजरात: 45 तोला सोना पहनकर किया था प्रचार, जमानत जब्त]()
3/7
इस बार ये अहमदाबाद जिले का दरियापुर सीट से चुनाव मैदान में थे.
![गुजरात: 45 तोला सोना पहनकर किया था प्रचार, जमानत जब्त]()
4/7
दरियापुर-51 विधानसभा सीट से इन्हें शिवसेना की ओर से टिकट मिला था. जब भी ये क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए जाते तो किलो भर सोना पहनकर निकलते थे.
![गुजरात: 45 तोला सोना पहनकर किया था प्रचार, जमानत जब्त]()
5/7
आपको जानकर हैरानी होगी की इन्होंने चुनावी हलफनामें में 45 तोला सोने की ज्वेलरी होने की बात कही थी.
![गुजरात: 45 तोला सोना पहनकर किया था प्रचार, जमानत जब्त]()
6/7
पर इस बार ये चुनाव बुरी तरह हारे हैं. उन्हें केवल 1393 वोट मिले.
![गुजरात: 45 तोला सोना पहनकर किया था प्रचार, जमानत जब्त]()
7/7
बता दें कि दरियापुर-51 सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी शेख गयासुद्दीन हबीबुद्दीन ने जीत दर्ज की है.
kunjal patel/facebook