बाबरपुर से चुनाव लड़ रहे गोपाल राय स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार से आते हैं. वह लंबे समय तक छात्र आंदोलनों से जुड़े रहे. वह वामपंथी छात्र संगठन आइसा में भी रहे हैं. छात्र आंदोलनों से जुड़ाव की वजह से एक बार उन पर बदमाशों ने हमला भी किया. वह बच गए लेकिन शरीर में कई जगह चोटें आईं. जनलोकपाल आंदोलन से वह शुरू से ही जुड़े रहे हैं. जंतर मंतर पर वह भी दो बार अनशन कर चुके हैं.
Okay