खूनी पंजे वाले बयान पर नरेंद्र मोदी ने चुनाव आयोग को भेजा जवाब, कहा- इरादा गलत नहीं था
बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान की गई खूनी पंजा की अपनी टिप्पणी पर चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब देते हुए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से इनकार किया है.
भाषा[Edited By: प्रवीण]नई दिल्ली, 20 November 2013
नरेन्द्र मोदी
उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी प्रतिद्वंद्वी की आलोचना लाजमी है और खूनी पंजा, तथा जालिम हाथ टिप्पणियां हिन्दी के प्रचलित मुहावरे हैं. उन्होंने कहा कि इनका इस्तेमाल प्रचलित मुहावरे के तौर पर किया गया. गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने मोदी से उनकी खूनी पंजा टिप्पणी पर 20 नवंबर तक जवाब देने का नोटिस जारी किया था.
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें