स्वामी प्रसाद मौर्य बसपा के सबसे वरिष्ठ और मायावती के सबसे क़रीबी लोगों में से एक हैं. 54 साल के स्वामी प्रसाद मौर्य वरिष्ठ मंत्री होने के साथ-साथ बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं.
2009 में पडरौना विधानसभा के लिए हुए एक उपचुनाव में मुख्यमंत्री मायावती ने उन्हें पार्टी का उम्मीदवार बनाने का फ़ैसला किया. उस चुनाव में उन्होंने केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह की मां को हराकर सबको चौंका दिया था.
इसके साथ ही उन्होंने 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के आरपीएन सिंह के हाथों मिली शिकस्त का बदला भी ले लिया था. स्वामी प्रसाद मौर्य का दावा है कि उन्होंने केवल दो साल मे अपने चुनाव क्षेत्र में इतने काम किए हैं, जितना उस पूरे इलाक़े में पचास साल में नहीं हुआ.
Okay