देवेन्द्र फड़नवीस का हनीमून पीरियड है, डिलीवर तो हमें करना है: हरीश रावत
एजेंडा आजतक के इस सत्र में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत और
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस के बीच कई मुद्दों पर
गर्मागर्म बहस हुई. दोनों ही नेता अपने दल की तरफदारी करते नजर आये. हरीश
रावत ने कांग्रेस का बचाव किया, तो देवेन्द्र फड़नवीस केन्द्र सरकार के
प्रवक्ता के तौर पर बोलते नज़र आये.
परवेज़ सागर [Edited by: नंदलाल शर्मा]नई दिल्ली, 16 December 2014
Devendra fadnavis and Haris Rawat
7. हरीश रावत ने कहा कि अभी मोदी और फड़नवीस सरकार का हनीमून है, सब अच्छा अच्छा लग रहा है. रावत के इस जुमले पर दर्शकों का ठहाका गूंज उठा.
8. देवेन्द्र फड़नवीस ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कह दिया कि इनकी पार्टी में, तो इनके प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कोई सुनता ही नहीं था.
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें