सवाल: साध्वी निरंजन ज्योति जैसे लोगों के बयान तो मन की स्वच्छता के प्रतीक नहीं हो सकते?
जवाब: मैं और मेरी पार्टी उस बयान के साथ नहीं है. ऐसे बयानों से दुख होता है. मुझे गर्व है कि मैं ऐसी पार्टी से हूं जिसका नेतृत्व इन बयानों का खंडन करता है. हम ऐसे बयानों को बढ़ावा नहीं देते क्योंकि हम जानते हैं कि इससे हमारे विपक्षियों को मौका मिलेगा.
सवाल: आप यमुना की सफाई के लिए क्या-क्या सोच रहे हैं?
जवाब: बहुत कुछ सोचा है. अगर आपको कुछ सालों में दिल्ली में यमुना किनारे छोटी-छोटी नावें चलती दिखें और प्लेन उतरते दिखें तो आश्चर्य मत कीजिएगा. हम यहां यमुना जी के किनारे टूरिज्म को बढ़ावा देंगे.
सवाल: आप फिल्म इंडस्ट्री से हैं और पत्रकारिता को भी दूर से देखा है?
जवाब: (बीच में रोकते हुए) हमसे जटिल सवाल मत कीजिए. हमसे सब सच्चा-सच्चा ही कहा जाएगा.
सवाल: आपकी पार्टी का फोकस क्या है?
जवाब: हमारा एजेंडा सिर्फ विकास का है. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की स्थिति देखिए. लगेगा नहीं कि ये दिल्ली का हिस्सा है. मैं कुछ किए बिना बोलना नहीं चाहता. पांच साल बाद मैं जवाब दूंगा. मैं पांच साल बाद हीरो बनना चाहता हूं.
Okay